शानो-शौकत से निकला कालपी में विशाल जुलूस ए मोहम्मदी


0 कई संगठनों ने जगह-जगह अकीदतमंदो का किया स्वागत
कालपी(जालौन)। उर्स आलिया मोहम्मदिया के दूसरे दिन गुरुवार को इस्लामिक परचम लहराते हुये दरगाह खानकाह शरीफ के सज्जादानशीन सैय्यद ग्याशुद्दीन मियां के नेतृत्व में पूरी शानों शौकत से जुलूस ए मोहम्मदी कालपी की सड़कों से निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंदो का विभिन्न संगठनों के द्वारा जगह-जगह स्वागत करके हिंदू मुस्लिम सदभाव की मिसाल पेश की।
प्राचीन परंपराओं के अनुसार नगर के विभिन्न मदरसों के बच्चे, धार्मिक कमेटियों के कार्यकर्ता अपने अपने झंडे तथा बैनर लेकर छोटे बड़े वाहनों के साथ मोहल्ला रावगंज स्थित हजरत मखदूम साहब के आस्ताने में एकत्रित हुए। दोपहर तीन बजे  इस्लामी परचम लहराते हुए विशाल जुलूस मोहम्मदी शुरू हुआ। जुलूस महमूदपुरा, दुर्गा मंदिर चौराहा, बाईपास, हरीगंज चौराहा, जुल्हैटी चौराहा, फुलपावर, टरननगज बाजार, बिजलीघर होते हुए जुलूस-ए-मोहम्मदी शाम 6 बजे खानकाह शरीफ की दरगाह में पहुंचा। अनुशासित ढंग से जुलूस-ए मुहम्मदी में चल रहे अकीदतमंदों ने अपने प्यारे नबी, गौस पाक, हिंद वली ख्वाजा गरीब नवाज, आला हजरत बरेलवी, मीर मोहम्मद तिर्मीजी की शान में कसीदे पढ़ते तथा नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
उर्स मोहम्मदी का स्वागत करने के लिए जगह-जगह कई संगठनों के द्वारा अपने अपने बैनर लगाकर कार्यकर्ता अकीदत मंदो का स्वागत करने में जुटे रहे।फुलपावर चौराहे में बसपा नेताओं दीवान अतीक सिद्दीकी, परवेज कुरैशी एडवोकेट, शिवबालक सिंह यादव, शिवम यादव के द्वारा स्वागत किया गया। न्यू लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेश वर्मा, सामाजिक संस्था आप्रेशन विजय के अध्यक्ष राम प्रकाश सेंगर, नगर अध्यक्ष प्रदीप गांधी, अमर सिंह चंदेल ने अपने साथियों सहित जुलूस में शामिल लोगों का डाकघर के सामने हलुआ खिलाकर स्वागत किया। उर्स मोहम्मदी के जुलूस में दावतें इस्लामी मदरसा गौसिया मस्जिद मजीदिया, समेत विभिन्न धार्मिक कमेटियों के सदस्य रंग बिरंगी परिधान तथा पगड़ी पहने अपने आका की शान में नात, कलाम पढ़ते हुए चल रहे थे। उर्स मोहम्मदी के जुलूस में शहर पेश इमाम मौलाना नजमुल हुदा, कारी शमशुद्दीन रहमानी, हाफिज इरशाद, कारी अब्दुल समी, तकिया मस्जिद के इमाम हाजी मुजीब अल्लामा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इंसेट
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम 
उर्स ए मुहम्मदी तथा जुलूस को मद्देनजर रखकर प्रशासन तथा पुलिस विभाग के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए थे। कालपी नगर में  कई थानों की फोर्स की जगह जगह तैनात की गई थी। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, रणधीर सिंह, जितेंद्र सिंह चंदेल, विशाल भड़ाना राजेश कुमार, बलवान सिंह, विवेक कुमार मिश्रा के अलावा एस.के पटेल, जितेंद्र कुमार यादव व खुफिया विभाग के कर्मचारी भी बराबर सक्रिय रहे।
फोटो परिचय- जुलूस निकालते मुस्लिम समुदाय के लोग 

Post a Comment

Previous Post Next Post