अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन शुरू,7 मार्च को मतदान


कालपी(जालौन)।  मंगलवार से अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी वर्ष 2025- 26 के वार्षिक चुनाव को लेकर के नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होते ही अधिवक्ताओं के बीच सरगर्मियां तेज हो गई। कार्यक्रम के तहत आगामी 7 मार्च को मतदान तथा मतगणना के परिणाम की घोषणा की जायेगी ।
मुख्य चुनाव अधिकारी तथा एल्डर्स कमेंटी के चौयरमैन अनिल पोरवाल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि अधिवक्ता एसोसिएशन कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष,महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष के एक-एक पदों के अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर 2 तथा 3 कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिये निर्वाचन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन-पत्र 25 फरवरी तथा 27 फरवरी को सुबह 10रू00 बजे से 3 वजे तक दाखिल किये जायेंगे। 28 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी। 
दिलचस्प बात यह रही कि 25 फरवरी मंगलवार से को सुबह से ही विभिन्न पदों के दावेदार अपने अपने नामांकन पत्रों को खरीदने तथा दाखिल करने के लिए सक्रिय हो गए। अध्यक्ष समेत कई पदों के  उम्मीदवार अपने-अपने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ नामांकन पत्रों को खरीदने तथा जमा करने के लिये निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष पहुंचे। एल्डर्स कमेटी के सदस्य श्री राम बघेल तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव भी अपना दायित्व निभा रहे हैं। अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के दावेदार अधिवक्ताओं को अपने पाले में लाने के लिए संपर्क अभियान में जुट गए हैं। 
फोटो परिचय- निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करते अधिवक्ता

Post a Comment

Previous Post Next Post