कालपी(जालौन)। प्रतिष्ठित साहित्यकार श्याम सुंदर श्रीवास्तव ’कोमल’ एवं डॉ. कमलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को विगत दिवस उनकी दीर्घ कालीन हिन्दी साहित्य सेवाओं के लिए साहित्य मंडल श्रीनाथ द्वारा राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्री भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति समारोह-2025 के अवसर पर बाल साहित्य भूषण की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। इस पर कालपी के साहित्यिकारों तथा बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
श्रीनाथद्वारा संस्थान राजस्थान के साहित्य मंडल के सभागार में आयोजित समारोह में उन्हें हिंदी साहित्य की दीर्घ कालीन सेवाओं एवम उत्कृष्ट बाल साहित्य सृजन के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार अरविंद तिवारी, शिवओम अम्बर, डा.सुशील सरित, हरिओम हरि, अजय जनमेजय, महेंद्र रक्तक्रान्ति, दीपक मेहरा, श्रीहरि वाणी एवं संस्था वरिष्ठ सदस्य श्रीश्याम प्रकाश देवपुरा की विशेष उपस्थित में प्रदान किया गया। सम्मान में विशेष रूप से शॉल, श्रीफल, अंगवस्त्र, मुक्तामाल, राजस्थानी अस्मिता की प्रतीक मेवाड़ी पगड़ी, श्रीनाथ जी की छवि, श्रीनाथ जी का प्रसाद एवम बाल साहित्य भूषण की मानद उपाधि पत्र प्रदान किया किया गया। सम्मान समारोह में देश के विभिन्न भागों से आए साहित्य, संगीत, लोक कला एवं चिकित्सा आदि क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।
फोटो परिचय- उपाधि से सम्मानित कालपी के साहित्यकार
Post a Comment