थाना सिरसा कलार में त्योहारों को लेकर की गई पीस कमेटी की मीटिंग


कुठौंद(जालौन)। थाना सिरसा कलार का पदभार ग्रहण करते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव वैष्य ने प्रधानों,पत्रकारों, मौलाना, समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों के साथ आज दिनांक 23 फरवरी को थाना सिरसा कलार परिसर मै होली ,रमजान, महाशिवरात्रि, के संबंध में बैठक की थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव वैष्य समस्त सम्मानित व्यक्तियों के साथ मुख्य बिंदुओं पर बैठक में चर्चा की
 इंस्पेक्टर राजीव कुमार वैश्य ने कहा कि होली के अवसर पर होलिका दहन के समय कोई विवाद ना हो और होली खेलते समय रंग बेवजह किसी पर ना डाले रमजान के त्योहार पर भी कोई समस्या पैदा ना करें वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और ना ही शराब पीकर वाहन चलाएं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी तरीके की अवैध शराब की बिक्री हो रही हो तो उसे तत्काल सूचित करें एवं सभी प्रधानों अपने-अपने पंचायत के कैमरों को सही रखें और उन कैमरों को थाने से अटैच करवाये एवं महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भी विशेष चर्चा हुई बैठक में उपस्थित सब इंस्पेक्टर रूपेंद्र पाल सिंह,सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह, प्रबंधक अजय शिवम द्विवेदी,बालेश तिवारी, प्रधान नारायण गुर्जर ,चंद्रपाल सिंह, हरि ओम,नागेंद्र,गोपाल यादव, दृगपाल सिंह ,गजराज सिंह, योगेश कुमार , श्रीकांत दीक्षित, इंदल सिंह निषाद, पान सिंह, गोपाल दत्त,एवं आदि प्रधान मौजूद रहे।
फोटो परिचय- शांति समिति की बैठक करते थानाध्यक्ष

Post a Comment

Previous Post Next Post