सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुसी मोटर साइकिल’


कोंच(जालौन)। उरई से कोच आ रहे मोटरसाइकिल सवार को ग्राम पनयारा के नजदीक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली नहीं दिखाई दी और उसकी मोटरसाइकिल ट्राली में जाकर घुस गई जिससे मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रैगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

             प्राप्त जानकारी के अनुसार सीताराम अहिरवार पुत्र ग्यासी अहिरवार उम्र करीब 60 वर्ष निवासी ग्राम बरोदा हाल निवास आशीर्वाद होटल के पीछे कोंच अपनी मोटरसाइकिल से देर रात्रि उरई से कोच आ रहा था और जैसे ही वह ग्राम पनयारा के नजदीक पहुंचा तो उसे सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर ट्राली नहीं दिखाई दिया क्योंकि उसमें ना तो रिफ्लेक्टर लगता ना ही कोई बत्ती जल रही थी जिसके कारण उसकी बाइक सीधी ट्राली में जाकर टकरा गई जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया वहां से गुजर रहे रहेगी रन तत्काल ही एंबुलेंस को सूचना दी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहीं लोगों ने बताया है कि इस रोड पर कई बार वहां सड़क किनारे खड़े होते हैं और उनमें वाहन सवार टकरा जाते हैं क्योंकि उनके पीछे कोई रिफ्लेक्टर आदि नहीं लगा होता है ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि ट्रालियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जाए जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
फोटो परिचय- दुर्घटना में घायल

Post a Comment

Previous Post Next Post