जन जागरूकता के लिए जखा मंे साइकिल तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ


जालौन। प्रदूषण से बचने तथा स्वास्थ अच्छा रखने के लिये जखा से तिरंगे के साथ साइकिल पर निकले दो परिवार के भाई, वह भारत भ्रमण कर लोगो को जागरुक भी करेगे।जखा निवासी दो युवक पंकज कुशवाहा पुत्र देवी दयाल, और सोनू कुशवाहा पुत्र फूल सिंह ने शनिवार से जखा मंे साइकिल तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया, उक्त दोनो भाई भारत दर्शन के लिये साइकिल से निकले है,।

उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है भारत की संस्कृति के बारे में जानना और लोगों को एक संदेश देना है कि लोग ज्यादा से ज्यादा साइकिल से यात्रा करें इससे प्रदूषण भी काम होगा और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी,सभी को चाहिये कि वह अपने आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे में साइकिल से ही ज्यादा से ज्यादा यात्रा करें,।
फोटो परिचय- भारत भ्रमण के लिए रवाना होते साईकिल यात्री

Post a Comment

Previous Post Next Post