कालपी(जालौन)। पालिकाध्यक्ष ने पालिका के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया और लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि साफ सफाई, अतिक्रमण व पॉलिथीन को बंद कराना प्राथमिकता रहे। वहीं आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने नगर पालिका परिषद पहुंचकर सभी कार्यालय पटलों का निरीक्षण किया। सबसे पहले शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया, उन्होंने बताया कि शिकायत रजिस्टर में शिकायत के निस्तारण के बाद भी सम्बन्धित बाबू के हस्ताक्षर नही थें, जिसपर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सम्बन्धित बाबू के हस्ताक्षर करवाने के निर्देश दिए। कर विभाग का निरीक्षण किया जिसके बाद निर्माण कार्य विभाग, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, रिकॉर्ड रूम, लेखाकार/प्रधान लिपिक समेत सभी पटलो का निरीक्षण किया जिसमे खामियां मिलने पर सुधार करने के लिये दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण करते हुए सभी अभिलेखों को बरीखी से चौक। उन्होंने कर विभाग के निरीक्षण के दौरान वसूली में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र कक्ष के निरीक्षण के दौरान रावगंज निवासी बर्नियस पाठक का जन्म प्रमाण पत्र तत्काल मौके पर निकलवार अपने हाथों से उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि पालिका परिसर में साफ-सफाई रखने व लोगों की समस्याओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बाबू या कर्मचारी फरियादियों को परेशान करता है तो शिकायत मिलने कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान राजस्व निरीक्षक अजीत यादव, एकाउंटेंट हरभूषण सिंह चौहान, निर्माण लिपिक सरफराज बाबा, शिशुपाल सिंह पप्पी यादव, रमेश यादव आदि कर्मचारी मौजूद रहें।
फोटो परिचय- कार्यालय के पटलों का निरीक्षण करते पालिकाध्यक्ष
Post a Comment