(कैफ रजा)
कालपी (जालौन) । विद्युत सब स्टेशनों की मशीनों एवं उपकरणों के अनुरक्षण करने के लिए विभागीय इंजीनियरों के गतिशीलता प्रदान की जा रही है। उसरगांव स्थित सब स्टेशन का उरई से आई टीम के अभियंताओं के द्वारा मरम्मत का कार्य किया गया विद्युत मोटर विभाग के सहायक अभियंता धीरेंद्र सिंह आजाद, अवर अभियंता (मी टेस्ट) दीप कुमार, कालपी के एसडीओ धर्मेंद्र सिंह सचान, जूनियर इंजीनियर जितेंद्र देव की टीम ने सब स्टेशन में स्थापित वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वी एस वी) की रिले की मरम्मत का कार्य किया।
कालपी (जालौन) । विद्युत सब स्टेशनों की मशीनों एवं उपकरणों के अनुरक्षण करने के लिए विभागीय इंजीनियरों के गतिशीलता प्रदान की जा रही है। उसरगांव स्थित सब स्टेशन का उरई से आई टीम के अभियंताओं के द्वारा मरम्मत का कार्य किया गया विद्युत मोटर विभाग के सहायक अभियंता धीरेंद्र सिंह आजाद, अवर अभियंता (मी टेस्ट) दीप कुमार, कालपी के एसडीओ धर्मेंद्र सिंह सचान, जूनियर इंजीनियर जितेंद्र देव की टीम ने सब स्टेशन में स्थापित वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वी एस वी) की रिले की मरम्मत का कार्य किया।
इसी प्रकार हाई टेंशन लाइनों की केवलों तथा विभिन्न उपकरणों का अनुरक्षण का कार्य किया गया। अवर अभियंता जितेंद्र देव ने बताया कि मशीन की रिले के दुरुस्त हो जाने से विभाग को कई लाभ होंगे। मसलन अगर लाइन में कोई फाल्ट आता है तो बड़ा नुकसान बच सकता है तथा उपकरण सुरक्षित रहेंगे। मसलन अगर लाइन में कोई फॉल्ट आता है तो बड़ा नुकसान बच सकता है। तथा उपकरण सुरक्षित रहेंगे। तथा दुर्घटनाओं में बचाव होगा।
फोटो परिचय- उसरगांव सब स्टेशन का अनुरक्षण करते इंजीनियर
फोटो परिचय- उसरगांव सब स्टेशन का अनुरक्षण करते इंजीनियर
Post a Comment