जालौन। दिल्ली में हाल ही में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी के तहत तहसील क्षेत्र में आतिशबाजी के भंडारण गोदामों पर प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली।
गुरूवार को एसडीएम विनय कुमार मौर्य व सीओ शैलेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में गठित टीम ने नगर के साथ ही तहसील क्षेत्र में कस्बा कस्बा कुठौंद व मदारीपुर क्षेत्र में स्थित बारूद भंडारण गोदामों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आतिशबाजी के लाइसेंसधारियों से उनके रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर और भंडारण की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित अभिलेखों की जांच की। प्रत्येक गोदाम की क्षमता और लाइसेंस की शर्तों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। टीम ने यह भी देखा कि कहीं गोदामों में निर्धारित सीमा से अधिक बारूद तो नहीं रखा गया है। सुरक्षा मानकों के अनुरूप वेंटिलेशन, अग्निशमन यंत्र और चौकीदार की व्यवस्था की भी पड़ताल की गई। एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी लाइसेंसधारकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने लाइसेंस की निर्धारित क्षमता से अधिक बारूद का भंडारण न करें। नियमों के विपरीत भंडारण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय आतिशबाजी का सीजन नहीं चल रहा है, इसलिए गोदामों में न्यूनतम मात्रा में ही बारूद रखा जाए ताकि किसी अप्रिय घटना की आशंका न रहे। सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने भी गोदाम संचालकों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या सुरक्षा मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
।फोटो परिचय: आतिशबाजी गोदामों का निरीक्षण करते एसडीएम विनय मौर्य व सीओ शैलेंद्र बाजपेई
Post a Comment