राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंकर्स की बैठक ली अपर जिलाजज ने


उरई(जालौन)। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद न्यायाधीश विरजेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में आज जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं जिले के समस्त बैंको के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक जिला दीवानी न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुयी। 

अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारुल पँवार ने सभी बैंक प्रबन्धकों से कहा कि बकाया ऋण के ऐसे मामले जिनमें सुलह-समझौते की सम्भावना हो किन्तु वह पूर्व की लोक अदालतों में नियत न किये गये हो, को प्राथमिकता के आधार पर आगामी राष्ट्रीय लोकअदालत हेतु चिन्हित किया जाना चाहिये। उन्होंने बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि वह उपभोक्ताओं को ब्याज में अधिक से अधिक छूट देने के लिये आवश्यक तैयारी पहले से कर ले। उन्होंने कहा कि विगत लोक अदालतों में कई बकायेदार रकम जमा करने को तैयार दिखायी दिये थे लेकिन बैंकर्स ने उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं दिया। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति इस बार नहीं होनी चाहिये। आज सम्पन्न बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक अनुराग सक्सेना, भारतीय स्टेट बैंक से सुजीत सिंह,  यू०पी० ग्रामीण बैंक से कृष्णकान्त, बैंक ऑफ बड़ोदा से नरेन्द्र बुधौलिया,आई०सी०आई०सी०आई० बैंक से शेर सिंह, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया से विनय कुमार, इंडियन ओवरसीज बैंक से दिवाकर श्रीवास्तव, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक से श्रीमती नेहा तथा जिला कॉर्डिनेटर इण्डियन बैंक से भुवन सिंह से मयंक सिंह उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- बैंक प्रबन्धकों की बैठक लेती पारुल पँवार  

Post a Comment

Previous Post Next Post