राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिया रामपुरा में संघ का पथ संचलन,

 (राकेश कुमार/नितेश कुमार )
रामपुरा (जालौन)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों की अनुशासित टुकड़ियों ने राष्ट्रभक्ति के गीतों और बैंड-बाजे की धुनों पर कदमताल मिलाते हुए नगर की गलियों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। पूरा नगर राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिया।
पथ संचलन का शुभारंभ ऊमरी स्टैंड के पास स्थित शंकर जी की कुटिया से किया गया। निर्धारित मार्ग के अनुसार यह शोभायात्रा रामपुरा थाने के सामने से होकर विसरांती बाजार और सर्राफा बाजार होते हुए पुनः शंकर जी की कुटिया पर संपन्न हुई। मार्ग के दोनों ओर नगरवासियों एवं व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का जोरदार स्वागत किया। विभिन्न स्थानों पर नागरिक समितियों की ओर से मिष्ठान एवं पेयजल के स्टॉल लगाए गए, जिससे कार्यक्रम में उत्सव जैसा वातावरण निर्मित हो गया।
पथ संचलन में गणवेशधारी स्वयंसेवक पंक्तिबद्ध होकर अनुशासन और समर्पण की मिसाल पेश करते नजर आए। मातृभूमि के प्रति निष्ठा से ओत-प्रोत स्वयंसेवक देशभक्ति गीतों की धुन पर एकसाथ कदमताल कर रहे थे। नगर के नागरिकों ने इस दृश्य को गर्व और उल्लास के साथ देखा।
कार्यक्रम का नेतृत्व गौरीश जी जिला शारीरिक प्रमुख, रविंद्र जी विभाग शारीरिक प्रमुख ने किया, जबकि समापन अवसर विभाग प्रचारक मनोज जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रनिर्माण में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक जागरूकता को सुदृढ़ करना है। उनके बौद्धिक संबोधन के बाद मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रचारक शिवम जी जिला सहकारवाह भूपेंद्र की विभाग शारीरिक प्रशिक्षण अखंड प्रताप सिंह जी खंड कार्यवाह मानवेंद्र जी ,नगर प्रचारक दिग्विजय जी, संघ चालक शत्रुघन जी, सह संघ चालक रामचंद्र जी, खंड कार्यवाह कुठौंद बृजेंद्र जी, गौरीश जी ,डॉक्टर अरुण सिंह जी (आरोग्य भारती) रमाकांत सोनी सहित लगभग एक सैकड़ा स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
पूरे आयोजन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाएँ सुदृढ़ रहीं। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र भारी पुलिस बल के साथ पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस और संघ के स्वयंसेवक लगातार सतर्क बने रहे।
संघ के पथ संचलन ने रामपुरा नगर में न केवल राष्ट्रभक्ति की नई ऊर्जा भर दी, बल्कि अनुशासन, एकता और संगठन की भावना का भी संदेश दिया। नगरवासियों ने इसे एक प्रेरणादायक आयोजन बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post