पालिकाध्यक्ष ने आतिशबाजी के अस्थाई मार्केट का किया उदघाटन


कालपी(जालौन)। दीपावली के अवसर पर ठक्कर बापा इंटर कालेज के ग्राउंड लगने वाले अस्थाई आतिशबाजी मार्केट का नगर पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर उदघाटन किया। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने अस्थाई मार्केट का निरीक्षण किया तथा दुकानदारों को आवश्यक सुझाव दिये। 

मालूम हो कि तीन दिनों के लिए आतिशबाजी मार्केट नगर के आलमपुर स्थित ठक्कर बापा इंटर कालेज के क्रीड़ा ग्राउंड में स्थापित किया गया है। पांच लोगों को आतिशबाजी का लाइसेंस आवंटित है। इन्हीं पांच लाइसेंस धारकों की दुकान है। शनिवार की दोपहर को सभासदों तथा संबंधित अधिकारियों के साथ पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने अस्थाई आतिशबाजी मार्केट में पहुंचे। उदघाटन कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष ने दुकानदारों को सुझाव दिया कि अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता बनाए रखी जानी चाहिए तथा आग बुझाने के लिए मानक के अनुरूप संसाधन मौजूद रखे जाएं। बिना लाइसेंस के दुकान का संचालन नहीं किया जाए। उन्होंने बताया कि मार्केट में नगर पालिका के द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी।
फोटो परिचय- अस्थाई आतिशबाजी मार्केट का उदघाटन करते पालिकाध्यक्ष

Post a Comment

Previous Post Next Post