नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में नगर विकास के 6 प्रस्ताव पारित


कालपी(जालौन)। शनिवार को पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक पालिका सभागार में सम्पन्न हुई। मीटिंग में नगरीय विकास से संबंधित प्रस्तावो को पारित किये गये। पालिकाध्यक्ष ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया।
   सुबह 11 बजे उपस्थित सभासदों के समक्ष पालिका की बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला तथा एकाउंटेंट हर भूषण सिंह चौहान ने प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया।

 विशेष संकल्प नगर पालिका परिषद का पुनरीक्षित आय-व्ययक बजट वर्ष 2025-26 सम्बंधित प्रपत्रों सहित प्रस्तुत किया गया। मासिक आय-व्यय का लेखा माह मार्च अप्रैल,  मईजूनजुलाईअगस्त एवसितम्बर 2025 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। 15 वां वित्त आयोग वर्ष 2025-26 की टाइड-अनटाइड ग्रांट से जनहित में पालिका के दायित्यों क प्रतिपूर्ति के लिए विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अनुमोदनार्थ किया गया। वर्ष 2025-26 में दोहरी लेखा प्रणालीआयकरजी.एस.टी. रिटर्न दाखिल करने तथा 15 वां वित्त केन्द्रीर वित्त आयोग के अर्न्तगत ग्रांट प्राप्त करने हेतु सिटी फाईनेन्स पोर्टल पर क्लेन फाईल प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश द्वारा 29.09.2025 को गोसी के माध्यम से दिये गये निर्देश के अनुपालन में नगर को विकसित एवं जन सुविधाओ के दृष्टिगत यमुनो घाटों का निर्माण कराये जाने है। विकसित उत्तर प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व महाअभियान से सम्बन्धित विजन डाक्यूमेन्ट्स व निर्माण किये जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में इकबाल अहमदअतुल चौहानराजू शेखभाग्यश्रीविनीताकमलेशनिजामसुमन श्रीवासगीता पालखान बाबूशिवकुमारइकबालवंदना दीक्षितपप्पूबरकत अंसारी सहित सभी सदस्यों की सहभागिता रही। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सभी के सहयोग से नगर में चतुर्मुखी विकास कराया जा रहा है। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही विकास कार्य सम्भव है।
फोटो परिचय- पालिका की बोर्ड की बैठक में मौजूद पालिकाध्यक्ष व अन्य 

Post a Comment

Previous Post Next Post