कालपी (जालौन)। कालपी नगर में स्थित प्राचीन महत्त्व के बिहारी घाट के समीप यमुना मैया की अविरल धारा में 23 अक्टूबर को शाम 5 बजे दीप दान एवम यमुना मैया की महाआरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक तथा समाजसेवी नरेंद्र तिवारी ने कही।
समाजिक संस्था रामो वामो क्लब कालपी के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे इस भव्य कार्यक्रम में कालपी नगर एवम क्षेत्र की जनता शामिल होकर भव्य आरती एवम दीप दान में भाग लेकर पुण्य प्राप्त करेंगे।यमुना मैया की महाआरती का कार्यक्रम पिछले 15 वर्षाे से निरंतर समाजसेवी संस्था रामो वामो क्लब अयोजित कराया रहा है।रामो वामो क्लब के प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार तिवारी तथा संस्था के अध्यक्ष महेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि इस भव्य अयोजन में कालपी के विधायक विनोद चतुर्वेदी ,उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह भी इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर दीप दान करके भक्त जनों का उत्साह वर्धन करेंगे। इस अवसर पर उरई इप्टा संस्था के रंगकर्मियों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।
कार्यक्रम की व्यवस्था को तथा क्षेत्र से स्नान करने वाली जनता की सुख सुविधाओं के लिए उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव के द्वारा उचित व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन ने भी इस भव्य मेले में समस्त प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास करना शुरू कर दिए हैं।
फोटो परिचय- यमुना नदी के किनारे स्थित प्राचीन बिहारी घाट तथा मंदिर
Post a Comment