--झांसी एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
( हिमांशु खरकया)
उरई(जालौन)। जिला कारागार उरई में तैनात कनिष्ठ लिपिक शील कुमारी को बुधवार को झांसी एंटी करप्शन टीम ने ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उरई जिला जेल के सामने पीतांबरा हॉस्पिटल के पास की गई।
शिकायतकर्ता अवनीश कुमार तिवारी, जो कि एक दिवंगत जेल कर्मचारी के पुत्र हैं, ने अपने पिता की चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के भुगतान के लिए संबंधित फाइल जेल में जमा कराई थी। फाइल स्वीकृत होने के बाद भुगतान प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। इसी दौरान कनिष्ठ लिपिक शील कुमारी ने भुगतान कराने के एवज में अवनीश से पहले ₹15,000 की रिश्वत मांगी थी, लेकिन अंत में सौदा ₹10,000 में तय हुआ।
अवनीश ने इसकी शिकायत झांसी एंटी करप्शन ब्यूरो प्रभारी शादाब खान से की। टीम ने योजना बनाकर बुधवार को कार्रवाई की। शाम करीब 6 बजे अवनीश जिला जेल के बाहर पहुंचा और महिला लिपिक को बुलाया। जैसे ही लिपिक ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली, एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मौके पर मौजूद दो महिला इंस्पेक्टरों ने आरोपी को दबोचा और रासायनिक लगा नोट बरामद किया।
झांसी एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई की सराहना की है।
Post a Comment