विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश



 
--खाद और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित, सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर; 
--अधिकारियों को गांव-गांव जाकर लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुँचाने के निर्देश
 (हिमांशु खरकया) 
 उरई(जालौन)! राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ०प्र० श्री संजय सिंह गंगवार ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को जनता तक योजनाओं का लाभ प्रभावी और पारदर्शी तरीके से पहुँचाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है कि पात्र लाभार्थियों तक उनका लाभ सीधे पहुँचे। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं गांवों का दौरा करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने खाद की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति और सफाई जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। श्री गंगवार ने निर्देश दिए कि जनपद में किसानों को सुगमता से खाद उपलब्ध कराई जाए और त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुसार नियमित बनी रहे। साथ ही उन्होंने नगर पालिका और नगर निकायों को भी हिदायत दी कि गांव और शहर दोनों में सफाई व्यवस्था प्रभावी ढंग से बनी रहे, जिससे नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, एमएलसी रमा निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), संयुक्त आयुक्त (कार्य०) राज्य कर झांसी, उपायुक्त राज्य कर उरई और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post