एसडीएम की मौजूदगी में सहकारी समिति में कृषकों को खाद का हुआ वितरण

(कैफ रजा)
कालपी(जालौन)। उर्वरक को कृषकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  एस डी एम मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों की टीम सहकारी समितियों के परिसर में व्यवस्था बनाने के लिए जुटी रही। 
बुधवार को गल्ला मंडी कालपी के परिसर में स्थित पी सी एफ केंद्र में 400 बोरियां एन पी के खाद का स्टॉक आ गया। सूचना पाकर उपजिलाअधिकारी मनोज कुमार सिंह पी सी एफ केंद्र में पहुंचे। एस डी म की मौजूदगी में केंद्र प्रभारी धनीराम के द्वारा पहले कृषकों की पर्चियां काटकर वितरण व्यवस्था कराई गई। उपजिलाअधिकारी ने बताया की 400 बोरियां आज एन पी की बटेंगी जबकि गुरुवार को 400 बोरियां डी ए पी खाद का स्टाफ उपलब्ध हो जाएगा। एस डी एम ने संवाद करके किसानों से आवाहन किया कि वितरण व्यवस्था में सहयोग प्रदान करके खाद की कोई कमी नहीं होगी तथा नियमानुसार खाद का वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला एवं राजस्व कर्मचारी सहकारी समितियों में घूम-घूम कर उर्वरक का  वितरण सुचारू तरीके से करने में सक्रिय रहा। 
फोटो परिचय- पी सी एफ केंद्र में किसानों को समझाते एस डी एम

Post a Comment

Previous Post Next Post