(अरविंद दुबे )
’कोंच’(जालौन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासियों ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम में दिनांक 11 दिसंबर 2023 को चकरोड नंबर 245 की नाप लेखपाल द्वारा की जा चुकी है जिसमें समझौता हुआ था कि ग्राम प्रधान के बड़े भाई विश्वनाथ सिंह पुत्र सिरोवन सिंह ताकत के बल पर चकरोड नहीं डालने दे रहे हैं जबकि ग्राम प्रधान ने ग्राम के सामने बोला था कि हम चकरोड डलवा देंगे और आपसी सहमति पत्र लेखपाल ने ले लिया था
’कोंच’(जालौन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासियों ने दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम में दिनांक 11 दिसंबर 2023 को चकरोड नंबर 245 की नाप लेखपाल द्वारा की जा चुकी है जिसमें समझौता हुआ था कि ग्राम प्रधान के बड़े भाई विश्वनाथ सिंह पुत्र सिरोवन सिंह ताकत के बल पर चकरोड नहीं डालने दे रहे हैं जबकि ग्राम प्रधान ने ग्राम के सामने बोला था कि हम चकरोड डलवा देंगे और आपसी सहमति पत्र लेखपाल ने ले लिया था
लेकिन आज तक न तो चकरोड डला है और न ही कोई मिट्टी चकरोड पर डाली गई है जबकि इस चकरोड की कईबार नाप हो चुकी है लेकिन इसका निस्तारण नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों ने एस डी एम से पुनः जांच कराकर चकरोड डलवाये जाने की मांग की है इस दौरान कृष्ण पाल सिंह वीर सिंह पवन मंगल सिंह जितेंद्र कुमार सहित तमाम ग्रामीण जन मौजूद रहे।
फोटो परिचय- शिकायती पत्र देने जाते किसान
फोटो परिचय- शिकायती पत्र देने जाते किसान
Post a Comment