ग्राम पंचायत कुकरगांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने


उरई(जालौन)। प्रधानाचार्य डा० अरविन्द त्रिवेदी के कुशल नेतृत्व एवं चिकित्सा महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद जालौन के ग्राम पंचायत कुकरगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के संकाय सदस्य एवं पी०जी० छात्र-छात्राओं के द्वारा आये रोगियों का मूल्यांकन कर उपलब्ध संशोधन के अनुसार उपचार किया गया व गम्भीर रोग से ग्रसित रोगियों को मेडिकल कालेज स्तर पर उपचार प्रदान करने हेतु सलाह दी गयी।
कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के संकाय सदस्यों के द्वारा पृथक-पृथक रूप से मौसमी रोगों के लक्षण एवं बचाव के बारे में बताया तथा समय रहते चिकित्सक की सलाह पर उपचार लेने हेतु जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य डा० अरविन्द त्रिवेदी के द्वारा उपस्थित आमजन को मेडिकल कालेज, जालौन में उपलब्ध हो रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया, जिससे मरीजों को चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो सकें। उक्त शिविर में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डा० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा० धीरज महाजन, डा० विशाल अग्रवाल, डा० नितिन कुमार सिंह, डा० आशीष दीक्षित एवं विभाग में पी०जी० पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
फोटो परिचय- स्वास्थ्य शिविर में मौजमद प्राचार्य व अन्य

Post a Comment

Previous Post Next Post