(कैफ रजा)
कालपी(जालौन)। नगर के मुस्लिम धर्मगुरु हाफिज मोहम्मद इरशाद अशरफी ने बताया कि इस्लामी साल का चौथा महीना शुरू हो गया है। जिसे ग्यारहवी शरीफ के नाम से जाना जाता है। हर साल इस महीने की चांद की म11 तारीख़ को हुज़ूर गौस पाक की याद में जलसे वा फातिहा का प्रोग्राम हर जगह किया जाता है। तथा उनके अमल फरमान को लोंगो तक पहुँचाया जाता है। इसी महीने ग्यारहवी के मौके पर जो प्रोग्राम जश्न - ग़ौसुल वरा का आयोजन होने जा रहा है।
नगर के मोहल्ला मिर्जा मंडी में मदरसा परिसर में जश्न ए गौसुल वरा की तैयारियों को लेकर इन्तिज़ामिया कमेटी की मीटिंग सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दारुल उलूम गौसिया मजीदिया के प्रबंधक हाफ़िज़ इरशाद अशरफी ने कहा कि इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए पूरी कमेटी के लोग बड़े ही हर्षउलास के साथ में लगे हुए है। मदरसे के प्रिंसिपल मुफ़्ती तारिक़ बरकती ने बताया कि 3 अक्टूबर जुमा को इस्लामिया स्कूल के मैदान में जशन ग़ौसुल वरा व दस्तारबंदी का प्रोग्राम बड़े ही धूमधाम से होगा। और 4 अक्टूबर को हर साल कि तरह इस साल भी ग्यारहवी शरीफ का प्रोग्राम दारुल उलूम गौसिया मजीदिया के परिसर में होगा। 3 अक्टूबर के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर हज़रत अल्लामा मौलाना सय्यद राशिद मक्की मियां, क़िब्ला अशरफी जीलानी किछौछा शरीफ से पधार रहे है हज़रत मौलाना मुजक्किर हुसैन(गोण्डा), हज़रत कारी फैसल अलीमी (कानपुर) और शायरे इस्लाम ज़ैनुल आबिदीन कानपुर, हज़रत शब्बीर अशरफी कानपुर, हज़रत मुफ़्ती अशफ़ाक़ अहमद समेत तमामी उलमा व तशरीफ़ ला रहे है। प्रोग्राम को लेकर मदरसे में बैठक हुई जिसमे, वसीम खलीफा, हारुन भाई, मास्टर सज्जाद अली, हाजी इमरान, नूरी खान, मुकीम, आसिफ कुरैशी एडवोकेट,महबूब सिद्दीक, कलीम, अकरम, अतीकुर्रेहमान, कामिल, मुकीम रहमानी, जमशेद खान, सईद सिद्दीकी, वकील सुनार, हाजी इल्यास रहमानी, हाजी जहीरुद्दीन मुन्ना, कल्लन सिद्दीकी आदि लोगों ने शिरकत की।
फोटो परिचय- मीटिंग करते इंतजामिया के सदस्य
कालपी(जालौन)। नगर के मुस्लिम धर्मगुरु हाफिज मोहम्मद इरशाद अशरफी ने बताया कि इस्लामी साल का चौथा महीना शुरू हो गया है। जिसे ग्यारहवी शरीफ के नाम से जाना जाता है। हर साल इस महीने की चांद की म11 तारीख़ को हुज़ूर गौस पाक की याद में जलसे वा फातिहा का प्रोग्राम हर जगह किया जाता है। तथा उनके अमल फरमान को लोंगो तक पहुँचाया जाता है। इसी महीने ग्यारहवी के मौके पर जो प्रोग्राम जश्न - ग़ौसुल वरा का आयोजन होने जा रहा है।
नगर के मोहल्ला मिर्जा मंडी में मदरसा परिसर में जश्न ए गौसुल वरा की तैयारियों को लेकर इन्तिज़ामिया कमेटी की मीटिंग सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए दारुल उलूम गौसिया मजीदिया के प्रबंधक हाफ़िज़ इरशाद अशरफी ने कहा कि इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए पूरी कमेटी के लोग बड़े ही हर्षउलास के साथ में लगे हुए है। मदरसे के प्रिंसिपल मुफ़्ती तारिक़ बरकती ने बताया कि 3 अक्टूबर जुमा को इस्लामिया स्कूल के मैदान में जशन ग़ौसुल वरा व दस्तारबंदी का प्रोग्राम बड़े ही धूमधाम से होगा। और 4 अक्टूबर को हर साल कि तरह इस साल भी ग्यारहवी शरीफ का प्रोग्राम दारुल उलूम गौसिया मजीदिया के परिसर में होगा। 3 अक्टूबर के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर हज़रत अल्लामा मौलाना सय्यद राशिद मक्की मियां, क़िब्ला अशरफी जीलानी किछौछा शरीफ से पधार रहे है हज़रत मौलाना मुजक्किर हुसैन(गोण्डा), हज़रत कारी फैसल अलीमी (कानपुर) और शायरे इस्लाम ज़ैनुल आबिदीन कानपुर, हज़रत शब्बीर अशरफी कानपुर, हज़रत मुफ़्ती अशफ़ाक़ अहमद समेत तमामी उलमा व तशरीफ़ ला रहे है। प्रोग्राम को लेकर मदरसे में बैठक हुई जिसमे, वसीम खलीफा, हारुन भाई, मास्टर सज्जाद अली, हाजी इमरान, नूरी खान, मुकीम, आसिफ कुरैशी एडवोकेट,महबूब सिद्दीक, कलीम, अकरम, अतीकुर्रेहमान, कामिल, मुकीम रहमानी, जमशेद खान, सईद सिद्दीकी, वकील सुनार, हाजी इल्यास रहमानी, हाजी जहीरुद्दीन मुन्ना, कल्लन सिद्दीकी आदि लोगों ने शिरकत की।
फोटो परिचय- मीटिंग करते इंतजामिया के सदस्य
Post a Comment