उरई(जालौन)। समाजवादी पार्टी जनपद जालौन की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक डकोर ब्लॉक के ’गांव कुसमरिया में सपा नेता कंचन राजपूत के आवास पर’ आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ’दीपराज गुर्जर ने की और संचालन महेश सर द्विवेदी’ ने किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने डकोर ब्लॉक के सेक्टर प्रभारियों, तथा बूथ प्रभारियों से बूथ कमेटियों के बारे में जानकारी ली। समीक्षा के बाद सेक्टर प्रभारियों और बूथ प्रभारियों को प्रपत्र सौंप कर पुनः बूथ कमेटियों को अपडेट कर सूची कार्यालय में जमा करने की अपील की। जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने उपस्थित सभी ब्लॉक डकोर के सेक्टर प्रभारियों और बूथ प्रभारियों से कहा कि हर बूथ पर 17 सदस्यीय कमेटी बनाना है जिसमें हर जाति समाज के व्यक्ति को जोड़कर पीडीए को मजबूत बनाना है। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि लोग समाजवादी पार्टी से जुड़े । उन्होंने कहा कि विश्वास दिलाता हूं कि किसी व्यक्ति को किसी तरह की कोई समस्या या परेशानी होगी तो समाजवादी पार्टी उनके हर दुख और मुसीबत में साथ खड़ी होने का काम करेगी।इस मौके पर दीपराज गुर्जर, जमालुद्दीन,समर सिंह चौहान,जीवन वाल्मीकि, महेश सर द्विवेदी, महेश चंद्र विश्वकर्मा, महेश चंद्र शिरोमणि, महेंद्र कठेरिया,वेद प्रकाश यादव सुरेंद्र राजपूत,, गजेन्द्र प्रताप सिंह बीनू यादव ,कंचन राजपूत,दशरथ पाल, शिवराम राजपूत,भानू राजपूत,भूप सिंह श्रीवास, इमरान उल्ला , दलजीत सिंह यादव,मदन यादव,शादाव सभासद,बबलू अहिरवार,अनुज यादव, प्रताप सिंह यादव,पंकज दीक्षित, हबीब खान,प्रमोद सविता,शनि यादव, मुकेश यादव,शैलेंद्र श्रीवास, हरनारायण लोधी, मूलचंद लोधी,राघवेंद्र राजपूत, शिव यादव, आशु पाल, देवेंद्र कठेरिया, दीपू राजा, गोविंद सिंह, बब्बू पाल, पंकज याज्ञिक संदीप बघेल कालीचरण सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर
Post a Comment