ट्रैक्टर चालक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दुर्घटना का दिया रूप


0 घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में भड़का आक्रोश लगाया जाम
0 मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, मान मनौब्बल के जाम खुलवाया
उरई (जालौन)। ग्राम चक जगदेवपुर निवासी ट्रैक्टर चालक की षड़यंत्र पूर्वक हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंककर उसे दुर्घटना का स्वरूप देने का प्रयास उस दौरान असफल हो गया जब प्रातः ग्रामीण नींद से जागे तो उन्होंने सड़क किनारे झाड़ियों में सोनू दोहरे का शव पड़ा मिला। इसके बाद थोड़ी ही देर में पूरे गांव में यह खबर फैल गयी और फिर घटना के विरोध में अनेकों ग्रामीणों ने उरई-चुर्खी मार्ग पर जाम लगा दिया। जैसे ही उक्त जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को पता चली तो मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे जिन्होंने कई घंटे आक्रोशित लोगों को समझाया तब कहीं जाकर ग्रामीण जाम खोलने को तैयार हुये।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चक जगदेवपुर निवासी सोनू 28 वर्ष पुत्र शिवनारायन दोहरे ट्रैक्टर चालक था इसी से वह अपने घर का खर्चा चलाता था। बताया जाता है कि बीती रात्रि सोनू के घर पहली बार मिट्टी माफिया प्रदीप यादव पुत्र सुरेंद्र यादव, जेसीबी चालक सुशील यादव व सत्यम यादव उर्फ गोलू उसे अपने साथ ले जाने के लिये पहुंचे थे लेकिन सोनू ने बेटी की तबियत खराब होने की वजह से साथ में चलने को यह कहकर मना कर दिया था कि वह पहले बिटिया को डाक्टर को दिखा आये इसके बाद ही वह ट्रैक्टर चलाने आयेगा। इसके बाद रात्रि 11 बजे पुनः उक्त लोग उसके घर पहुंचे और सोनू को अपने साथ ले गये थे। लेकिन प्रातः जैसे ही ग्रामीण नींद से जागे और वह सड़क पर टहल रहे थे तभी उन्हें फाउंडेन हैड विद्यालय के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में सोनू का शव पड़ा दिखायी दिया इसके बाद उन्होंने सोनू के घर पहुंचकर जानकारी दी तो वहां से परिजन बदहवास अवस्था में भागकर मौके पर पहुंचे जहां सोनू का शव देखकर हभप्रद रह गये। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फिर उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया जिससे दोनों ओर से वाहनों का आवागमन ठप हो गया। जैसे ही उक्त जानकारी उरई कोतवाली पुलिस को पता चली तो कई पुलिस अधिकारियों के साथ सीओ अर्चना सिंह मौके पर पहुंची और जाम लगाये ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पीड़ित परिवारजनों का कहना था कि उसके बेटे की हत्या कर शव को सड़क किनारे उन्हीं लोगों ने फेंका है जो उसे घर से अपने साथ लिवा ले गये थे। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाये। पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देने के बाद जाम खोलने को तैयार हो गये। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था।
इनसेट----
पत्नी की तहरीर पर तीन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
उरई। मृतक सोनू की पत्नी विनीता की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने तहरीर में नामजद किये गये प्रदीप यादव व सत्यम यादव उर्फ गोलू निवासीगण ग्राम चक जगदेवपुर व सुशील यादव निवासी ग्राम जलालपुर चिरगुवां के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103 (1), 238, 352, 351 (2), अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इनसेट----
मृतक सोनू की पांच दिन पूर्व सुशील यादव से हुई थी तीखी नोंकझोंक
उरई। ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले सोनू दोहरे की 5-6 दिन पूर्व किसी बात को लेकर प्रदीप यादव के साले सुशील यादव से किसी बात को लेकर तीखी नोंकझोंक हुई थी। उस दौरान सुशील यादव ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी। लेकिन इस बात को सोनू ने गंभीरता से नहीं लिया था।
इनसेट----
मृतक के गुप्तांग को बुरी तरह से किया क्षतिग्रस्त
उरई। सोनू दोहरे के शव को देखा गया तो उसके गुप्तांगों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया था इस बात का ठोस प्रमाण प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था जिन लोगों ने उसकी हत्या की थी उसके पहले ही उसके गुप्तांगों को बुरी तरह से धारदार हथियार से क्षतिग्रस्त किया गया। इसके पीछे हत्यारोपियों की क्या मंशा हो सकती है यह तो पुलिस जांच के दौरान ही पता चल सकेगा।
इनसेट----
घटना स्थल पर नहीं मिला खून
उरई। जिस स्थान पर सोनू का शव पड़ा मिला वहां पर एक बूंद खून न मिलने से इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि हत्यारों ने उसकी हत्या दूसरे स्थान पर की और फिर शव को सड़क किनारे फेंककर उसे दुर्घटना का स्वरूप देने का प्रयास किया ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
इनसेट----
घटना स्थल के समीप खड़ा किया गया पुराना ट्रैक्टर
उरई। सोनू की हत्या के पीछे गहरी साजिश साफ तौर पर घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण करने के बाद नजर आया। हत्यारों ने लंगे समय से खराब ट्रैक्टर को जिसमें टायर तक नहीं थे उसे घटना स्थल से चालीस मीटर की दूरी पर खड़ा किया गया था। साथ ही सड़क किनारे लगे विद्युत पोल को जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त कर दुर्घटना का स्वरूप देने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं जिस स्थान पर सोनू का शव पड़ा मिला था वहां पर ताजी मिट्टी भी डाली गयी थी। इसके पीछे हत्यारोें की क्या मंशा रही होगी यह भी एक सोचनीय विषय है।
फोटो परिचय-घटना स्थल पर मौजूद सीओ अर्चना सिंह व भीड़ तथा 
सीओ व कोतवाली के बाहर खड़े बसपा नेता

Post a Comment

Previous Post Next Post