शिविर में पचास दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण के लिए चिन्हित किया विभाग ने


उरई(जालौन)। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग जालौन द्वारा दिन सोमवार को विकास खण्ड मुख्यालय महेवा में कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण योजनान्तर्गत 50 दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंगों ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, स्मार्ट केन, वैशाखी, छड़ी एवं बनावटी हाथ पैर, कैलीपर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु चिन्हांकित किया गया।

 साथ ही विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं यथा-दिव्यांग पेंशन, शादी-विवाह पुरस्कार योजना, शल्य चिकित्सा योजना एवं दुकान निर्माण एवं दुकान संचालन ऋण योजना आदि का भी प्रचार-प्रसार किया गया।
शिविर में प्रवीण कुमार सिंह जिला दिव्यांगजन सश. अधिकारी, चिकित्सक डा. मधुसूदन सिंह आर्थाे, डा. वीपी सिंह ईएनटी, डा. मनोज राजपूत आई, शैलेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ सहायक, राकेश कुमार एवं प्रमोद कुमार श्रीवास्तव आदि विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में चिन्हांकन शिविर आयोजित हुआ है। इसी क्रम में 21 मई 2025 दिन बुधवार को चिन्हांकन शिविर विकास खण्ड नदीगांव मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को उक्त कैम्प में उपस्थित होने की अपील की है। जिससे उनकी दिव्यांगता के सापेक्ष कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का लाभ प्रदान किया जा सके।
फोटो परिचय- शिविर में मौजूद जिला दिव्यांगजन अधिकारी व चिकित्सक डा. मधुसूदन सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post