तेज रफ्तार डंपर पलटा चालक परिचालक घायल


जालौन। तेज़ रफ्तार और स्टेयरिंग पर नियंत्रण न बना पाने के कारण मौरंग से भरा डंपर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के छिरिया कट के पास बने गुलंबर पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्राला चालक और क्लीनर घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्राला को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। 
सोमवार की सुबह कोटरा से मौरंग भरकर एक डंपर बंगरा की ओर जा रहा था। जब डंपर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के छिरिया कट के नीचे बने गोलंबर के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार के चलते चालक स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित डंपर सड़क के एक साइड में पलट गया। डंपर पलटने से उसमें सवार चालक जितेंद्र पाल (23) निवासी देमदुमां जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश और क्लीनर परमार सिंह (25) निवासी ग्राम जेरवा जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश घायल हो गए। डंपर के पलटने की सूचना मिलते ही छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए और घायल चालक व परिचालक को सीएचसी पहुंचाया। सड़क किनारे पलटे डंपर को पुलिस ने क्रेन मंगवाकर डंपर को सड़क से हटवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post