गौशालाओं में गौवंशों के लिए पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश


0  एसडीएम की अध्यक्षता में गौशाला प्रभारियों की मीटिंग 
कालपी(जालौन)। गौशालाओं तथा गौ आश्रय स्थलों में गौवंशो की सुविधाओं तथा संरक्षण करने के उद्देश्य नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने गौशालाओं में गर्मियों के मौसम में गौवंशो के रखरखाव के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए।


  तहसील सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सचिवों तथा गौशालाओं के प्रबंधक को अवगत करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए गौशालाओं के परिसर में गौवंशों के लिए छाया के पुख्ता इंतजाम कराये जाए। अगर जिन गौशाला में अधिक गौवंश है तो अत्यधिक गौवंशों को अन्य गौशालाओं में स्थानांतरित कर दिया जाए। उपजिलाधिकारी ने गौवंशों के लिए हरा चारा तथा भूसे का पर्याप्त स्टाफ रखने के निर्देश दिए। इसी तरह शुद्ध पानी तथा प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया। अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि आलमपुर गौशाला में 240 गौवंश है तथा उनकी सुख सुविधाओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि गौवंशों के रखरखाव के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
फोटो परिचय-बैठक में उपस्थित सचिव व गौशालाओं के प्रबंधक

Post a Comment

Previous Post Next Post