जालौन। गोशाला से रात के समय निकले जानवर खेतों में फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पीड़ित किसान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मुआवजे की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवां निवासी किसान रविंद्र कुमार ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका लगभग तीन बीघा खेत सहाव गांव से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित है। जिसमें उन्होंने गेंहू की फसल बोई है। पास ही में सहाव गांव में गोशाला स्थित है। अक्सर गोशाला के पशु रात के समय गोशाला से बाहर निकल आते हैं और खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। रात में गोशाला के पशु निकल आए और उनके खेत में घुस गए। पशुओं ने खेत में खड़ी गेंहू की फसल को नष्ट कर दिया। इससे उन्हें करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, सहाव निवासी किसान शत्रुघ्न ने बताया वह बलकट पर खेती जोते हुए हैं। गोशाला से अक्सर पशु निकलकर खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। गोशाला में मौजूद कर्मचारियों से बात करने पर उनका कहना है कि गोशाला की एक ओर की जाली टूटी है। जिससे पशु बाहर निकल जाते हैं। इस बारे में प्रधान को बता दिया है। लेकिन अब तक जाली नहीं बदली गई है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उनकी फसल पूरी तरह नष्ट हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गोशाला की टूटी जाली को जल्द से जल्द बदला जाए और पशुओं के बाहर निकलने पर रोक लगाई जाए।
Post a Comment