कालपी(जालौन)। सोमवार को तिरंगा ध्वज तथा इस्लामी परचम फहरा कर कर कालपी में तीन दिवसीय सालाना उर्स ए मुहम्मदी को शानों शौकत के साथ शुभारंभ किया गया।
नगर के मुहल्ला राजेपुरा में स्थित खानकाह शरीफ दरगाह परिसर में सज्जादा नशीन सैय्यद ग्याशुद्दीन मियां की मौजूदगी में तिरंगा झंडा फहराया गया। इस मौके पर एसआईयू से एसके पटेल, जितेंद्र यादव, सिवतैन मियां, जिया दीवान, अरबाज बरकाती, बाबू मियाँ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सज्जादा नशीन ने बताया कि उर्स आलिया मुहम्मदिया के अवसर पर दूर-दूर से अकीदतमंदों तथा जायरीन हिस्सा लेते हैं। उल्लेखनीय हो कि दूसरे दिन मंगलवार 25 फरवरी को नगर की सड़कों में झंडे फहराते हुए विशाल जुलूस ए मुहम्मदी निकाला जाएगा। उर्स ए मुहम्मदी को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन तथा इंतजामिया कमेटी के द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
Post a Comment