महाशिवरात्रि पर्व पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया शिव मंदिरों का निरीक्षण


 0 महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जिलेभर में श्रद्धा व भक्ति का माहौल रहा
उरई(जालौन)। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद जालौन में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने सरावन में भुरेश्वर महादेव, देवगांव, सला घाट सहित अन्य प्रमुख शिवालयों का भ्रमण किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा और यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने पुलिस बल को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसरों व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर भगवान शिव के दर्शन और पूजन कर सकें। 
फोटो परिचय-सरावन में भुरेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण करते डीएम एसपी 

Post a Comment

Previous Post Next Post