जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था,सीसीटीवी निगरानी का लिया जायजा


जनपद में 74 परीक्षा केंटो पर केंद्रो पर 38000 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है
उरई (जालौन )। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2025 के परीक्षा केन्द्र आचार्य नरेंद्र देव इण्टर कॉलेज उरई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी, छात्रों के बैठने की व्यवस्था आदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा परीक्षा कक्षों का दौरा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वच्छता आदि व्यवस्था सुनिश्चित मिली। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की सक्रियता की भी जांच की, ताकि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। 

उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाये, साथ ही नकल या अनुचित साधनों का उपयोग परीक्षा में न हो,यह सुनिश्चित किया जाये। 
उन्होंने कहा कि जनपद में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, लगभग 38000 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है। सभी परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, यह त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है जिससे किसी भी प्रकार की नकल न होने पाए और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हो। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा एक उड़ाका दल भी बनाया गया है जो अधिकारी ड्यूटी कर रहे है उन पर भी निगरानी रखेगा ताकि समय से अपने केन्द्र पर पहुँचे, अपनी उपस्थिति में पेपर निकलवाये और पूरी परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये। उधर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने भी आचार्य नरेंद्र इंटर कॉलेज के साथही अन्य परीक्षा केदो का निरीक्षण किया
इस मौके पर केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post