अकीदत मंदो ने मुल्क की तरक्की तथा खुशहाली की मांगी दुआयें
कालपी(जालौन)। हजरत मीर मुहम्मद तिरमिज़ी की दरगाह मे कुल की रस्म के साथ उर्स आलिया मुहम्मदिया का धूमधाम पूर्वक समापन हो गया। उर्स के अंतिम दिन दरगाह परिसर में वुधवार को कुल की फातिहा एवं लंगर के आयोजन हुआ।
दरगाह परिसर में आयोजित महफ़िल में सज्जादा नसीन सैय्यद ग्यासुद्दीन मियां ने कहा कि हुजूर सल्लाह अलैह वसल्लम ने दुनिया में सच्चाई नेकी पर चलने का जो पैगाम दिया है।उसी के अनुरूप सभी लोग दुनिया में नेक काम करें। उन्होंने नमाज पढ़ने पर जोर दिया। उर्स मे गौस पाक पीराने पीर दस्तगीर, हिन्द उल वली ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी, हजरत मीर मुहम्मद तिरमिजी आदि वलियों की जीवनी तथा दरगाह के बारे मे जानकारियां दी गयी। उपस्थित लोगों ने मुल्क एवं समाज की प्रगति एवं खुशहाली तथा अमन की दुआए मांगी गयीअकीदतमंदो ने श्रद्धापुर्वक दरगाह मे फूल एवं चादर चढ़ा कर फातिहा पढ़ी। कार्यक्रम मे तकी मस्जिद के इमाम हाजी अब्दुल मुजीब अल्लामा, कारी रऊफ खान आदि लोग मौजूद रहे। दरगाह परिसर मे उर्स के मौके पर रंग विरंगी सजावट एवं रौशनी की गयी। विभिन्न कमेटियों के द्वारा मीर का लंगर के वितरण किया गया। इससे पहले रात्रि में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना अशफाक बरकाती आदि के द्वारा इस्लामिक तकरीर की। सैयद बाबू मियां शब्बीर खान जिया दीवान अनीश खान सुलेमान सुंदर सलीम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय- तकरीर करते मौलाना
Post a Comment