सिरसाकलार थाना प्रभारी ने अपराधिक स्थानों पर की छापेमारी


0 त्योहारों को देखते हुए एक्शन में दिखे: राजीव बैस
कुठौंद(जालौन)। सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जालौन पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के कुशल निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकार जालौन शैलेंद्र कुमार बाजपेई के कुशल मार्गदर्शन में नव नियुक्ति थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बैस के द्वारा सिरसा कलार थाना का कारभार संभालने के बाद कस्बा सिरसा कलार व बस स्टैंड पर पैदल मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया पैदल गस्त के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव वैष्य ने आम जनमानस से संवाद करते हुए बताया कि सरकार की मनसा के अनुरूप अपराधियों पर अंकुश लगाना तथा गरीबों एवं असहाय लोगों को न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी त्योहारों के अवसर पर किसी भी तरीके की गलत अफवाह फैलाना व त्योहारों पर लड़ाई झगड़ा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

 अपराधी कितनी भी पहुंच वाला क्यों ना हो उसको किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा उसका स्थान सिर्फ सलाखों के पीछे होगा पैदल ग्रस्त के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव वैष्य ने चौराहों पर व दुकानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे चेक किये और जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए दुकानदारों से कहा पैदल गस्त के दौरान बस स्टैंड चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया सिरसा कलार थाना का कारभार संभालते ही राजीव बैस ने कई आपराधिक स्थानो पर छापेमारी कर अपराधियों को खुला संदेश दे दिया है और कहां की अपराधी सुधर जाएं नहीं तो उनका स्थान सिर्फ सलाखों के पीछे होगा। 
फोटो परिचय-पदभार ग्रहण करते थानाध्यक्ष राजीव बैस

Post a Comment

Previous Post Next Post