उरई (जालौन)। आज उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं इरिगेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के समन्वय से चार दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस का समापन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जालौन राजेंद्र कुमार श्रीबास रहे। कार्यक्रम में 50 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसकी मेजबानी डा. प्रशांत सिंह जिला उद्यान अधिकारी द्वारा की गई। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की पर ड्रॉप मोर क्राप स्कीम के विषय में प्रतिभागियों को जागृत कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक माथुर टीआरईएफ एंबेडेड सेल मुख्य सचिव कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा किया गया। कार्यक्रम की पृष्ठभूमि राजेश कुमार निदेशक इरिगेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा की गई तत्पश्चात माधुरी दीक्षित द्वारा तकनीकी सत्र को प्रतिभागियों के मध्य रखा गया। प्रदीप कुमार तकनीकी सत्र के सहायक ट्रेनर रहे एवं चंचल कुमार द्वारा आईएआई एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित सूचना सिंचाई पद्धति की तकनीक पर प्रकाश डाला गया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीबास जालौन द्वारा पानी के संचयन, संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर दिया गया। कल प्रशिक्षण का दूसरा दिवस कृषि विज्ञान केंद्र रूरा मालू में संपादित किया जाएगा।
फोटो परिचय- प्रशिक्षण को संबोधित करते मुख्य विकास अधिकारी
Post a Comment