उरई(जालौन)। लक्ष्मीचरण हुब्बल्लाल महाविद्यालय द्वारा स्थान घासीराम कालका प्रसाद शिक्षा महाविद्यालय करसान उरई में एन एस एस के विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर स्वयंसेवकों ने महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी की इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. बांके बिहारी लाल एवं ज्योति दीक्षित ने महिला सशक्तिकरण पर अपना ओजस्वी भाषण दिया तथा स्वयंसेवकों को महिला सशक्तिकरण के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेश कुमार पचौरी ने स्वयंसेवकों को महिलाओ की समाजमें अहम भूमिका बताई है। और कहां कि हर क्षेत्र में महिलाओं का सराहनीय योगदान है इस अवसर पर महाविद्यालय की अध्यक्षा डॉ साधना अवस्थी ने स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को अपने कर्तव्य और दायित्व के बारे में समझाया। इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे महाविद्यालय के प्रवक्ता कुलदीप राज ने स्वयं सेवकों को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानकारियां प्रदान की । कार्यक्रम में स्वयंसेवकों में राघव अग्रवाल श्रेया हिमांशु मनीष कंचन यादव प्रिया हिमांशी यादव दिव्यांशी यादव दिव्यांशु पटेल सत्यम प्रजापति अंशु पटेल नितिन पटेल खुशी विश्वकर्मा शिवानी वर्षा रजक आदि उपस्थित रहे तथा प्रवक्ताओं में आशीष दुबे राजेश पांडे संजय सिंह राजा यादव पवन दुबे सुरेंद्र निगम अश्वनी अवस्थी प्रवीण त्रिपाठी शिवकुमार पूर्ववर सुरेश चंद्र गुप्ता चक्रपाणि द्विवेदी सत्यनारायण अवस्थी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में देव कुमारी नरेश कुशवाहा इंद्रपाल सिंह सुशीला देवी लता आदि मौजूद रही।
फोटो परिचय- एनएसएस के विशेष शिविर में मौजूद स्वयंसेवक
Post a Comment