2047 की विकास गति क़ो आयाम तक पहुंचाने का काम करेगा बजट-संजय गंगवार


उरई(जालौन)। प्रदेश क़े गन्ना विकास मंत्री ने उरई क़े विवाह घर में एक प्रेस वार्ता करते हुऐ कहा कि हाल हीं में केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण क़े द्वारा जो बजट 50 लाख करोड़ का पेश किया है उससे देश की विकसित और बहुअयामी योजना क़े साथ साथ 2047 तक देश क़ो नए आयामों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त्र करेगा।
रविवार क़ो उरई क़े लल्ला धाम अजनारी रोड गेस्ट हाउस पहुचे उत्तर प्रदेश सरकार क़े गन्ना एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री संजय गंगवार ने प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने केंद्र सरकार क़े वर्ष 2025-26 क़े बजट पर चर्चा की उन्होंने किसान ब्यापारी उद्यमी से लेकर नौकरसाही वे आम आदमी क़े हितो का बजट बताया।और कहा कि हमारी भाजपा सरकार की दूरगामी विचारधारा क़ो यह बजट और भी मजबूती प्रदान करेगा। उन्होने कहा कि पहले जो इनकम टेक्स भरने की सीमा 2,50 लाख थी उसे बढ़ा क़े 12 लाख रुपया किया गया है जिससे अब 1लाख रुपया तनखाह वाले ब्यक्ति क़ो अब कोई टेक्स सरकार क़ो नहीं देना पड़ेगा।
इनसेट -
बुंदेलखंड की मांग क़े समर्थन से मुँह मोड़ गए मंत्री जी
पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार क़े मंत्री से ज़ब बुंदेलखंड राज्य क़े समर्थन क़े बारे में पूछा गया तो बिना किसी जबाब क़े सारी बात पार्टी क़े ऊपर डालते हुऐ चुप हो गए।वही आंगनवाड़ी कर्मचारियों क़े मानदेय क़े बारे में जब सरकार की नियत क़े बारे में पूछा गया तो उसमें भी सरकार क़े नाम का कवच ओढ़ते दिखे।
फोटो परिचय- प्रेस वार्ता करते मंत्री संजय गंगवार

Post a Comment

Previous Post Next Post