पालिका के द्वारा 10 दुकानों के निर्माण की योजना-अधिशाषी अधिकारी


0 दुकानों का निर्माण कराकर जरूरतमंदों को आवंटित कर दी जाएगी
कालपी(जालौन)। बेरोजगारों को रोजगार के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा रिहायशी इलाकों में दुकानों के निर्माण के लिए योजना तैयार की जा रही हैं। नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के निर्देश पर अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला तथा राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह के द्वारा पालिका की भूमि को चिन्हित कर रहें है। 

अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि नगर के मुहल्ला राजघाट में डूडा कालौनी, राजकीय महिला महाविद्यालय तथा राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय के अलावा रिहायशी क्षेत्र हैं। इसी जगह पालिका की खाली जमी है, ईओ ने बताया कि खाली पड़ी जमीन में पालिका के द्वारा 10 पक्की दुकानों का निर्माण कराकर जरूरतमंदों को आवंटित कर दी जाएगी। इसी प्रकार महारानी लक्ष्मीबाई पार्क के समीप महमूदपुरा में भी खाली पड़ी जमीन को भी चिन्हित किया गया है। उन्होंने निर्माण लिपिक सरफराज खान तथा शिशुपाल सिंह यादव पप्पी से दुकानों के निर्माण को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कार्य योजना तैयार करके बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि निर्माण एवं विकास कार्य में पालिका द्वारा प्राथमिकता दी जा रही है।
फोटो परिचय- जानकारी देते अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला

Post a Comment

Previous Post Next Post