यूपी पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित


कुठौंद (जालौन)। कस्बा कुठौंद के गेस्टहाउस में आज दिन बुधवार को आर.जे.एस. लाइब्रेरी के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आर जे एस लाइब्रेरी से चयनित युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जय प्रकाश शुक्ला (वरिष्ठ पत्रकार) एवं आशीष चतुर्वेदी क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा मौजूद रहे।जय प्रकाश शुक्ला ने अभ्यर्थियों को जिम्मेदारी और ईमानदारी का संदेश दिया। 

आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जगह-जगह होने चाहिए। इससे युवाओं का आत्मबल और मनोबल बढ़ता है।  विशिष्ट अतिथि में ग्राम प्रधान नरेंद्र महंत, नारायण तिवारी, बृजेश तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिशन अखंड भारत गौ रक्षा दल, सौरभ पांडे,आर एन गौतम(एलआईसी),साधु सिंह राजावत आदि लोग उपस्थित रहे। समारोह में चयनित नव पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मान सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर आर जे एस लाइब्रेरी के प्रबंधक अनुज पांडे ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।इस अवसर पर स्वदेश द्विवेदी, सौरभ मिश्रा,अभिषेक चतुर्वेदी, नंदू मिश्रा, विवेक मिश्रा, नीतीश,राम वा लाइब्रेरी के सैकड़ों छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
फोटो परिचय- यूपी पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान 

Post a Comment

Previous Post Next Post